सूर्योदय समाचार (बक्सर):-इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2022 के सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक छात्र को किया गया सन्मानित

इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2022  के सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक छात्र को  किया गया सन्मानित
सूर्योदय समाचार

बक्सर :- जिले प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2022  के सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक छात्र को आज एक सभागार में डुमराव  महाराज के द्वारा सम्मानित किया गया.छात्र और समाज सेवा में अग्रणी भूमिका के प्रतिष्ठित लोगों को संगोष्ठी में सम्मानित किया गया. इंटर परीक्षा में विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक अजीत कुमार को प्राप्त हुआ जिन्हें  डुमराव महाराज ने सम्मानित किया .मैट्रिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्राप्तांक अर्जुन कुमार यादव को प्राप्त हुआ जिन्हें  शिवांग विजय सिंह ने सम्मानित किया. चिकित्सा क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉक्टर बालेश्वर सिंह को दिया गया. समाज सेवा में शिवांग विजय सिंह को यह सम्मान प्राप्त हुआ .शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के लिए ब्रह्मा पांडे जी को यह सम्मान दिया गया.आज सत्यनारायण फाउंडेशन कोलकाता के सौजन्य से यह पूरा सम्मान समारोह आयोजित हुआ .कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के संस्थापक सचिव सत्यनारायण जी की प्रतिमा पर स्थानीय विधायक शंभू नाथ यादव , डुमराव महाराज चंद्र विजय सिंह जी,  शिवांग विजय सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि कांत शर्मा, थानाध्यक्ष सुनील निर्झर, सिमरी मुखिया प्रमोद पांडे, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ बालेश्वर सिंह ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,संस्थान के संरक्षक वाचस्पति राय, दयाशंकर राय, पवन राय, उदय राय, राहुल राय, उमा शंकर राय, सोनू राय ,सुबोध राय, मिल्टन, मोनू राय ,पंकज राय, इंद्र देव राय ,अटल बिहारी राय, हरिनारायण राय इत्यादि ने किया.मंच का संचालन डॉक्टर मनीष कुमार शशि  और अवधेश राय संयुक्त रूप से कर रहे थे.  कार्यक्रम का शुरुआत उच्च विद्यालय के बालिकाओं के सरस्वती वंदना से हुआ.संगोष्ठी में बोलते हुए उद्घाटन करता स्थानीय विधायक शंभू नाथ यादव ने विद्यालय के चारदीवारी और विकास में सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्य अतिथि महाराज चंद्र विजय सिंह ने स्थानीय भोजपुरी भाषा और छात्र के जीवन में तरक्की के रास्ते बताए .शिवांग विजय सिंह ने बच्चों को ऐसे ही पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया .प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी शशि कांत शर्मा , थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने भी विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की. रेड क्रॉस सचिव डॉ बालेश्वर सिंह ने विद्यार्थी के स्वास्थ और अध्ययन को कैसे आगे बढ़ाए पर प्रकाश डाला . ब्रह्मा पांडे ने पुस्तकालय से विद्यार्थी के जुड़ने का आह्वान किया.  मुखिया प्रमोद पांडे ने विद्यालय के विकास में सहयोग की बात कही. आयोजक मंडल पूरे परिवार के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, नेता ,समाजसेवी, विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा रहा.राष्ट्रगान के साथ सभा की समाप्ति हुई.

Comments