प्रारंभिक शिक्षक संघ का जिला कार्यकारणी का विस्तार बैठक सम्पन
सूर्योदय समाचार
धर्मेन्द्र पान्डेय
बक्सर -बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पपु के निर्देश पर पत्र के आलोक में संघ की बैठक कवलदाह पोखरा के प्रांगण में जिला अध्यक्ष के डी सिंह की अध्यक्षता में कई गई जिसका संचालन चौसा प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राम ने की।नव नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान,सभी तरह का एरियर का भुगतान, अनुकंपा की नियुक्ति करने,संघ की सदस्यता अभियान चलाने,महिला शिक्षकों का ऐक्षिक स्थानांतरण करने,12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रोमोशन करने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर रणनीति तैयार की गई।इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी से शिष्टमंडल द्वारा मिलने का निर्णय लिया गया।संघ की मजबूती को लेकर संघ के प्रति सक्रिय शिक्षकों को जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुऐ नई जिमेवारी सामूहिक निर्णय के साथ सौपी गई।जितेन्द्र कुमार राम ,कमल किशोर सिंह,सुभाषचंद्र पासवान, मुहम्मद मुमताज अली को जिला उपाध्यक्ष एवम नीरज कुमार सिंह को संयुक सचिव के पद की जिमेवारी सौपी गई।संघ की सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला सचिव राघवेन्द्र सिंह,जयप्रकाश सिंह मीडिया प्रभारी,ब्रजनंदन सिंह,विमल सिंह,अनिल सिंह,बिजय शंकर यादव जिला प्रतिनिधि, रासबिहारी यादव सिमरी प्रखंड अध्यक्ष, दिलीप पाल, रामसेवक पाल,राजेश सिंह,अखिलेश दुबे,सागर सिंह,रामकेश्वर खरवार,समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।चौसा प्रखंड में संघ का समेलन कराने का निर्णय लिया गया।
Comments
Post a Comment