गोलाघाट अखिल असम भोजपुरी परिषद जिला कार्यकारिणी सभा संपन्न
सूर्योदय समाचार
असम/ गोलाघाट:- जिले के श्रीमंता नगर स्थित हरगौरी विवाह भवन के सभागार में अखिल असम भोजपुरी परिषद गोलाघाट जिला समिति की कार्यकारिणी सभा संपन्न हुई गोलाघाट अखिल असम भोजपुरी परिचय के जिला समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक का संचालन जिला सचिव कमलेश ठाकुर ने उद्देश्य व्याख्या के साथ सभा का शुभारंभ किया इस दौरान अखिल असम भोजपुरी परिषद केंद्रीय समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता को मंचासीन कराया गया तदुपरांत संजीव कुमार प्रजापति जिला सह सचिव ने केंद्रीय समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता को, तो वही जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह को नगर समिति के कोषाध्यक्ष रामा शंकर साहू ने गमछा पहनया ओर जिला सचिव कमलेश ठाकुर को नगर महिला साख सचिव पुष्पा सिंह ने फलांग गमछा पहना कर समानित करती है । उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता जी ने संगठन को मजबूत करने को लेकर अपना दिशा निर्देश दिया जिसमें उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न आंचलिक समितियों मिलकर काम करना होगा साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में रहने वाले भोजपुरी भाषी लोगों को संगठन से जोड़ना होगा समितियों के क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले वार्डों में शाखाएं बनानी होगी और उन शाखाओं का समिति के अध्यक्ष और सचिव को जोड़ना अनिवार्य होगा उन्होंने यह भी कहा कि यह संगठन केवल मेरा नहीं यहां असम में रहने वाले भोजपुरी भाषियों का है और यह तभी मजबूत होगा उत्तर प्रदेश बिहार से आकर गुजर बसर करने वाले भोजपुरी भाई इस से जुड़ेंगे, हाल ही में नवगठित अखिल असम भोजपुरी परिषद की बरपत्थर आंचलिक समिति के अलावा वहां के भोजपुरी भाषियों द्वारा गठित भोजपुरी समाज नामक संस्था एवं अखिल असम भोजपुरी परिषद की आंचलिक समिति को भांग किया गया एवं नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया के द्वारा सदस्यता कराते हुए पुनर्गठित किया जाएगा ,इस द्वारान अखिल असम भोजपुरी परिषद के जिला समिति अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के द्वारा भी आंचलिक समितियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही सदस्यता पर भी जोर दिया गया एवं आंचलिक समितियों के क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हर एक भोजपुरी वासियों को संगठन से जुड़ने के ऊपर विशेष निर्देश भी दिया गया और अंता जिला अध्यक्ष के द्वारा सभा भंग किए जाने की घोषणा की गई कार्यक्रम में केंद्रीय समिति से अर्जुन महतो, मनोज मिश्रा, व सुनील कुमार गुप्ता जिला सलाहकार कृष्णा गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष ,अशोक कुमार साहू ,सह सचिव संजीव प्रजापति, प्रचार सचिव बृजमणी पान्डेय , कार्यालय सचिव पवन ठाकुर , गोलाघाट नगर अध्यक्ष संतोष कुमार कनु, नगर कोषाध्यक्ष रामसंकर साहू, नगर संगठन सचिव सरोज कुमार गुप्ता, परवेज बासफोर, मनीष गुप्ता,अमिताभ साहू नगर महिला अध्यक्ष बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता सहित और भी गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment