सूर्योदय समाचार :- बीडीसी के साथ हुआ मारपीट

बीडीसी के साथ हुआ मारपीट

            बीडीसी रवि कुमार

बक्सर / नवानगर :-  प्रखंड अंतर्गत रूप सागर पंचायत में हाल ही में आंगनबाड़ी की भवन को बनाने के लिए जमीन की मापी की गई थी मापी किए जाने से नाराज ग्रामीण स्थानीय बीडीसी के साथ मारपीट करते हैं जिसका एक वीडियो वहीं के लोगों के द्वारा बना लिया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग बीडीसी रवि कुमार शाह के घर पहुंच कर उनके माँ के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं गाली गलौज देते हैं साथ ही रवि कुमार को भी मरने तक की धमकी दे देते हैं जब इस विषय पर रवि कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी के भवन को बनाने के लिए जमीन की मापी को लेकर विवाद हुआ है बताया जा रहा है की वही के स्थानीय लोग का जमीन भी आ गया है जो की सरकारी है इसके वजह से मेरे साथ इस तरह की मारपीट की जा रही है मेरे साथ हुई मारपीट के बाद में स्थानीय थाना नवानगर पहुंचा वहां  एक आवेदन जिसमें मेरे साथ मारपीट करने वाले लोगों का नाम भी मैं थाना अध्यक्ष नवानगर को दे दिया है खबर की पुष्टि करते हुए नवानगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय बताते हैं कि ऐसा ही एक मामला सामने आया है एवं इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी

Comments