सूर्योदय समाचार (बक्सर ):- वर्षापात का विचलन- 72.95 प्रतिशत होने के फलस्वरूप भविष्य में आपदा की स्थिति को ध्यान रखते हुए बैठक

वर्षापात का विचलन- 72.95 प्रतिशत होने के फलस्वरूप भविष्य में आपदा की स्थिति को ध्यान रखते हुए बैठक     

                   

सूर्योदय समाचार 

बक्सर :-  जिला पदाधिकारी  अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि खरीफ फसल वर्ष 2022 में वर्षापात का विचलन- 72.95 प्रतिशत होने के फलस्वरूप भविष्य में आपदा की स्थिति को ध्यान रखते हुए उक्त बैठक निर्धारित की गई है

जिला पदाधिकारी के द्वारा फसल आच्छादन का अवलोकन किया गया तथा निदेशित किया गया कि प्रतिदिन सभी कृषि समन्वयक अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वास्तविक आच्छादन प्रतिवेदन प्रतिदिन अपरा्हन 05:00 बजें तक जिला कृषि कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही Bihan App पर भी निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आच्छादन प्रतिवेदन भी अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा विभागीय मार्गदर्शिका के संदर्भ में जानकारी देते हुए अक्षरशः अनुपालन करने हेतु निदेशित किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा डीजल अनुदान योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए निदेशित किया गया कि प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर यथाशीघ्र आवेदन अग्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे। जिससे किसानों को अनुदान राशि ससमय उपलब्ध हो सकें एवं अनुदान राशि का उपयोग कृषकबंधु पटवन हेतु कर सकें। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निदेशित किया गया कि सभी कृषि समन्वयक अपनें पंचायत के सभी राजस्व ग्राम में बैठक कराकर जिस भूमि पर धान की रोपाई नही हो पाएगी उस भूमि पर किसान कौन सा फसल लगाने हेतु इक्षुक है उसका पंचायतवार प्रतिवेदन संकलित करते हुए बीज की मात्रा का आकलन कर प्रतिवेदन जिला कृषि कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निदेशित किया गया कि उर्वरक की आपूर्ति में जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन अनिवार्य रूप से हो। सभी किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस निमित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी/कृषि समन्वयक को निदेशित किया गया कि उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक कर उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री कराई जाय। इस कार्य में कोताही बरतने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। सभी कृषि समन्वयक क्षेत्र भ्रमण कर नहर की पानी किस अंतिम छोर तक पर्याप्त मात्रा में पहुॅचा है उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र बक्सर 24*7 कोषागार कार्यालय बक्सर के प्रथम तल पर कार्यरत है। जिसका दूरभाष संख्या 0618-3223333 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे।

                          

Comments