सूर्योदय समाचार (बक्सर ):-शक्तिपीठ बनाने के उद्देश्य से मां काली मंदिर में प्रत्येक महीने अमावस्या तिथि को कई प्रकार के विशेष अनुष्ठान
शक्तिपीठ बनाने के उद्देश्य से मां काली मंदिर में प्रत्येक महीने अमावस्या तिथि को कई प्रकार के विशेष अनुष्ठान
सूर्योदय समाचार
बक्सर :- इन दिनों डुमरांव प्रखंड के कोपवां गांव में भक्ति की जनसैलाब उमड़ रही है। शक्तिपीठ बनाने के उद्देश्य से मां काली मंदिर में प्रत्येक महीने अमावस्या तिथि को कई प्रकार के विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नित्य प्रतिदिन संध्या समय यहाँ की आरती काफी आकर्षित लगता है। विगत 8 महीने से प्रत्येक माह अमावस्या तिथि के अवसर पर रात्रि में भव्य अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भाग ले रहे हैं। उक्त तिथि के अवसर पर शनिवार की रात्रि में भव्य पूजन कार्यक्रम किया गया। पूजन कार्यक्रम आरती से शुभारंभ हुआ। उसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ रुद्राभिषेक एवं भव्य हवन किया गया।जिससे पूरा वातावरण भक्ति में तब्दील हो गया। पूजन समापन के बाद लोगों के बीच खीर पुड़ी वगैरह प्रसाद वितरण किया गया। पूजन कार्य बनारस से चलकर आए आचार्य सुशील शास्त्री की टीम द्वारा विधिवत रूप से कराया गया। ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्ति पीठ बनाने के लिए प्रतिमाह आमवस्या तिथि को माता के मंदिर में यह सभी कार्यक्रम बिधीवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चल रहा है। आचार्य के आदेश पर 108 अमावस्या तक यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अरुण सिंह पहलवान, अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह,नीतू सिंह, डॉ नेहा सिंह,लल्लू सिंह,भूषण सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, सनमुन सिंह, शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटूर सिंह, प्रिंस सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह, अरुण जी के अलावे समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्र के लोगों की सहभागिता बढ़-चढ़कर है।
Comments
Post a Comment