सूर्योदय समाचार (बक्सर ):- काश बिहार का लाल आज विहार में होता तो बिहार के अपराधी भी खाते खोफ :- सुशील उपाध्याय
बिहार के लाल आन्नद मिश्रा का अपराधियों में खौफ आम जानो के दिलो में बनाई जगह
काश बिहार का लाल आज विहार में होता तो बिहार के अपराधी भी खाते खोफ :- सुशील उपाध्याय
सूर्योदय समाचार
बक्सर :- विहार की प्रतिभा की चर्चा भारत के कोने कोने मे हमेशा से ही होती रही है जब सोशल मीडिया का जमाना नही था तब भी विहार की प्रतिभा की चर्चा होती रही है आज कल तो सोशल मीडिया का दौर है इस दौर का कहना ही क्या सबकुछ बहुत तेज़ी से एक दूसरे के पास पहुंच जाता है। ऐसा लगता है मानों पूरी दुनिया बस एक क्लिक पर आपकी हथेली पर नाच रही हो। ठीक इसी तरह इन दिनो आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का एक वीडियो जिसमें वो गिटार बजा रहे है एकदम से वायरल हो गया। शरीर पर वर्दी, हाथों में गिटार और मीठे -मीठे सुर, बस फिर वहीं हुआ जो होना चाहिए था। आईपीएस आनंद मिश्रा रातों - रात लोगों के दिलों में बस गए। अब बात आगे बढ़ी तो पता चला कि आनंद मिश्रा बिहार के रहने वाले है और असम में पोस्टेड है। असम में यंग लोगों के बीच ये बहुत पॉपुलर है। इनके जंगल वाले किस्से हर नुक्कड़ पर सुनाएं जाते है।बिहार के भोजपुर जिलान्तर्गत शाहपुर प्रखण्ड के परसौड़ा गांव के रहने वाले आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा एक एनकाउंटर स्पेसलिस्ट के तौर पर भी प्रसिद्ध है। चाहें असम में उग्रवादियों को उखाड़ फेंकना हो या फिर गरीब लोगों को उनका हक दिलवाना, आईपीएस मिश्रा सबसे पहले आगे होते है। अपराधी इनके नाम से जितना खौफ खाते है अच्छे और इमानदार लोग के दिलो मे अजीज जगह बना चुके बिहार का लाल आज पूरे असम का बेटा बन उनकी सेवा कर रहा है। बच्चों से लेकर बूढ़े हर कोई इनका नाम जपता है। ऐसा नहीं है कि आईपीएस मिश्रा सिर्फ़ असम में ही कार्य करते है। वो वहां पोस्टेड ज़रूर है लेकिन जब भी इन्हे समय मिला वो बिहार के बच्चों और यूथ के साथ तालमेल बनाएं रखते है। जिसके फलस्वरुप असाम के साथ साथ विहार के हजारों लाखों बच्चे के लिए आनंद मिश्रा एक इंस्पिरेशन बन चुके है हर युवा इनकी तरह बनना चाहता है। हर कोई चाहता है कि जिस तरह आनंद मिश्रा असम में लोगों को सेवा कर रहे है ठीक उसी तरह वह बिहार में भी करें।आज हमें गर्व होता है कि नामचीन आईपीएस अधिकारी बिहार का माटी से निकला है। हमें उम्मीद है कि बिहार का ये लाल जल्द ही बिहार के बच्चों, बूढ़ों और यंग लोगो के विकास के लिए कार्य करेगा।
Comments
Post a Comment