सूर्योदय समाचार (बक्सर):- जलवायु परिवर्तन की समस्या के समाधान के लिए काम करें युवा :- भाजपा युवा नेता दीपक यादव
जलवायु परिवर्तन की समस्या के समाधान के लिए काम करें युवा :- भाजपा युवा नेता दीपक यादव
सूर्योदय समाचार
बक्सर :- जिले में पेयजल संकट एवं सूखा की समस्या पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान करने के लिए युवाओं को एकजुट होकर काम करना होगा क्योंकि इससे दुनिया का हर व्यक्ति प्रभावित है। उन्होंने कहा कि बाढ़, सूखा, पेयजल संकट और प्राकृतिक आपदाएं जलवायु परिवर्तन के ही नतीजे हैं। जिस तरह से आज भारी संख्या में प्रकृति को हास पहुंचाया जा रहा है अरे वृक्ष काटे जा रहे हैं उस पर युवा शक्ति को कार्य करते हुए जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान तलाशना वक्त की मांग है। हम सभी इस बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और हमें इसमें योगदान देना चाहिए। भारत में हम प्रकृति को मां का दर्जा देते हैं, ऐसे में इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।ऐसे में हम सभी को, खासतौर पर युवाओं को इस मुद्दे पर एकजुट होकर काम करना होगा तथा जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता लानी होगी।"
Comments
Post a Comment