सूर्योदय समाचार :- राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के बैनर तले किया गया जिला स्तरीय बैठक का आयोजन लिया गया विभिन्न मुद्दों पर लिया गया फैसला
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के बैनर तले किया गया जिला स्तरीय बैठक का आयोजन लिया गया विभिन्न मुद्दों पर लिया गया फैसला
सूर्योदय समाचार सरोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
असम :- गोलाघाट राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के बैनर तले गोलाघाट के सराय देव सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक का शुरुआत गोलाघाट ब्लॉक अध्यक्ष महिला विंग रीता जयसवाल ने गणेश वंदना के साथ सभा का सुरुवात किया जिसकी अध्यक्षता संगठन की जिला महिला विंग अध्यक्ष अनुरेखा बाकलीवाल ने स्वागत भाषण देते हुए किया और प्रदेश के आए हुए प्रतिनिधियों का परिचय सम्मान समारोह किया गया साथ ही सभा की शुरुआत असम प्रदेश महिला विंग के अध्यक्ष शीतल जी ने जोरदार भाषण और और सभा का संचालन करने लगी जिसमें संगठन से जुड़ने वाले सदस्यों की सदस्यता फीस और संगठन के लिए कोषाध्यक्ष की नियुक्ति के विषय पर चर्चा किया गया वही आने वाले समय में किस तरह से संगठन अपना काम करेगी इसके लिए एक रूपरेखा भी तैयार की गई महिला विंग की जिलाध्यक्ष अनुरेखा बाकलीवाल ने बताया कि कोई भी परियोजना के लिए सभी को कम से कम 3 दिन पहले ग्रुप के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा विशेष परिस्थिति में अगर प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह का कोई सूचना आता है तो उसे तत्काल ग्रुप के माध्यम से सदस्यों को बताया जाएगा आरटीआई परियोजनाएं और लोक अदालत की अनुमति के लिए भी आवेदन किया जाएगा एवं उस पर भी कार्य किया जाएगा लोगों को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो करने का काम करेगी सभागार में उपस्थित सदस्यों के की बातों को को भी सुना गया और उनके सलाह मशवरा के अनुसार काम करने का भरपूर आश्वासन भी दिया गया साथ ही साथ संगठन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने एवं काम करने के विषय पर जोर दिया गया वही संगठन के प्रदेश युवा विंग अध्यक्ष संतोष कुमार कानू ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सबको मिलकर एक साथ जनमानस की समस्या को उठाना है और यह तभी संभव होगा जब हम साथ मिलकर काम करेंगे संगठन को मजबूत करेंगे महिलाओं युवाओं को संगठन से जुड़ेंगे संगठन के जिलाध्यक्ष जनरल विंग के राजकुमार मौर्य ने भी कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और उनके मनोबल को बढ़ाए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के गोलाघाट जिला युवा विंग के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के द्वारा आए हुए अतिथियों एवं उपस्थित सदन को आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे अतिथियों में
शीतल सोमानी डब्ल्यू प्रदेश अध्यक्ष ,संतोष कानू- वाई प्रदेश अध्यक्ष, मनीष गुप्ता - वाई जिला अध्यक्ष, अनुरेखा बकलीवाल - डब्ल्यू जिलाध्यक्ष ,राशिता जायसवाल - डब्ल्यू ब्लॉक अध्यक्ष ,उषा गंगवाल - ए.एम ,सरोज गुप्ता - ए.एम ,कमलजीत कौर-एल.ए राज्य ,सोनेश्वर बरहोई- जिला मो ,राज कुमार मोरे- जी जिलाध्यक्ष ,देवजिता हजारिका - एल.ए. राज्य ,निशा काबरा - डब्ल्यू सेक्रेटरी स्टेट, पल्लवी दुबे शुक्ला- डब्ल्यू एल ए ब्लॉक स्तर ,प्रियंका देब- डब्ल्यू एल ए जिला ,जसोदा मालानी-डब्ल्यू जे.एस. राज्य ,स्वगत बोरा- डब्ल्यू जी एस जिला ,मेरिना अली- डब्ल्यू एल ए स्टेट ,नैना अग्रवाल- डब्ल्यू एल ए जिला ,चायक्षी बोरा- डब्ल्यू सचिव जिला ,हेमा चौधरी- डब्ल्यू जी एस राज्य ,शबनम अख्तर- डब्ल्यू जे एस स्टेट
,सरला बजाज- डब्ल्यू ए एम जिला ,मंजुरी महंत- ए एम वू ,जुरी हांडिक- डब्ल्यू जे एस जिला ,भारती बरुआ- डब्ल्यू संरक्षक जिला संजीब प्रजापति- जीएमओ जिला ,प्रिया उपाध्याय मिश्रा- डब्ल्यू ए.एम जिला ,बृजमणि पान्डेय- वॉलेंटियर , ईशान मोरे ,मोमी तामोली, सुमन टोडी (राज्य उपाध्यक्ष डब्ल्यू) मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment