कानू समाज और एन एच आर सी सी बी के संयुक्त सौजन्य रक्तदान शिविर सम्पन्न
सरोज कुमार गुप्ता जिला रक्त संयोजक ने किया 35वां रक्तदान
गोलाघाट :- : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा , गोलाघाट कानू समाज और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो गोलाघाट जिला समिति के संयुक्त सौजन्य से आज रक्तदान शिविर नगर स्थित शहीद कुशल कोंवर असामरिक चिकित्सालय के अंतर्गत एबिटा रक्तदान केंद्र में सम्पन्न हुआ । सरोज कुमार गुप्ता जिला रक्त संयोजक के नेतृत्व में हुए रक्तदान शिविर में कुल 19 रक्तदान हुए । सरोज कुमार गुप्ता ने आज अपना 35वां रक्तदान किया । सहयोगी मनीष कुमार गुप्ता के साथ साथ प्रकाश कानू , आनन्द गुप्ता, अजय गुप्ता, अक्षय कुमार कानू , बृजमणि पांडेय , अनुरेखा बाकलीवाल , सन्तोष कुमार कानू, राजकुमार मोर , ईशान मोर, रशिता जयसवाल, पुष्पा गुप्ता, उषा जैन, अम्बरीष शर्मा, राहुल कानू, धर्मेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता चंदन प्रजापति एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment