सूर्योदय समाचार :- महाब्राम्हण शक्ति मोर्चा का प्रथम वर्चुअल मीटिंग संपन्न समाज को संगठित करने पर दिया गया जोर।

महाब्राम्हण शक्ति मोर्चा का प्रथम वर्चुअल मीटिंग संपन्न समाज को संगठित करने पर दिया गया जो

सूर्योदय समाचार
जिस तरह से बिहार की राजनीति हमेशा कुछ ना कुछ करने के लिए तैयार होती है इस तरह बिहार में नवगठित स्वजातीय संगठन महाब्राम्हण शक्ति मोर्चा का वर्चुअल मीटिंग सफलतापूर्वक किया गया जिसमें मीटिंग का संचालन श्रीकांत जी के द्वारा शुरू किया गया एवं बाद में इसका संचालन बृजमणी पान्डेय  द्वारा किया गया सबसे पहले वर्चुअल मीटिंग में सभी ने अपने-अपने जिले के नाम के साथ अपना परिचय दिया एवं मीटिंग का शुरुआत हुआ जिसमें समाज को संगठित करने पर और राजनीति में अपनी भागीदारी को लेकर चर्चा किया गया साथी सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा किया जिसमें बिहार प्रदेश जिला प्रखंड पंचायत स्तर पर महा ब्राह्मण समाज के लोगों को जोड़ने की बात कही गई संगठन के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में संगठन जोर-शोर से अपने अधिकार के लिए अपनी आवाज को उठाने का काम करेगी साथी समाज के लोगों के लिए संगठन सदैव खड़ा रहेगी और समाज के लोगों से भी संगठन निवेदन करती है की अपना साथ और सहयोग दें इसकी जानकारी मैं ब्राह्मण शक्ति मोर्चा के संस्थापक बृजमनी पांडे ने दी वर्चुअल मीटिंग में कई जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिम अशोक कुमार झा ,अजय कुमार झा ,सनी पांडे, नितेश पांडे, अभय पांडे, पिंटू झा, लालमोहन झा ,और भी कई जिलों के प्रतिनिधि जुड़े हुए थे।

Comments