सूर्योदय समाचार :- बिछड़े हुए परिवार के सदस्य को मिलकर बड़ी खुशी हुई :- बृजमणी पान्डेय संस्थापक सह कोषाध्यक्ष महाब्राह्मण शक्ति मोर्चा
बक्सर :- जिले की डुमरांव विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाला ननन की रहने वाली एक महिला जो कि लगभग एक महीना पहले घर से अपने छोटे बेटे के साथ निकली थी दवा के लिए किसी कारणवश रास्ता भटक कर वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्टेशन तक पहुंच गई जहां महीना दिन से वह अपना गुजर बसर लोगों से भीख मांग कर करने लगे तथा स्टेशन पर हर आने जाने वाले व्यक्ति से गुहार लगाती थी कि कोई उसे बक्सर के ननन गांव जाने वाली ट्रेन में बैठा दे इसी क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव विधानसभा के रहने वाले ब्रिज मनी पांडे जो की महा ब्राह्मण शक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष है और साथ ही डुमरांव विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव है पांडे जी मिर्जापुर में एक शादी समारोह से वापस अपने गांव आ ही रहे थे कि मिर्जापुर स्टेशन पर इस महिला की गुहार सुन ली और जैसे ही उन्होंने बक्सर की बात सुनी तो उसे उसके गांव का नाम पूछे और उन्होंने इसकी पुष्टि के लिए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी जी को फोन करके बताते हैं और त्रिपाठी जी तुरंत नंदन गांव के मुखिया को फोन करते हैं और वहां से कोई हुई बुजुर्ग महिला की पुष्टि करके पांडे जी को बताते हैं तथा पांडे जी से कहते हैं कि आप उसे महिला को सुरक्षित डुमरांव लेकर आइए और उसे उसके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा और परिवार के एक व्यक्ति से भी पांडे जी की फोन पर बात हुई तथा पांडे जी ने उन्हें डुमरांव रेलवे स्टेशन एक खोई हुई महिला को उसका परिवार मिलवा देते हैं जब इस विषय पर पांडे जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने ही शायद मुझे इसने कार्य के लिए चुना है इसलिए आज मुझे एक परिवार को मिलने का मौका मिला मैं परिवार वालों से निवेदन करूंगा कि आप अपनी माता का ख्याल अच्छी तरह से रखें इस दुनिया में मां दोबारा नहीं मिलती और आप उस मां के खो जाने के बाद भी अपने घरों में आराम बैठे हैं यह जान कर दुख हुआ।
Comments
Post a Comment