सूर्योदय समाचार :- पांच लाख लीटर नव निर्मित एथेनॉल बारह टैंकर के द्वारा 24 सौ किलोमीटर दूर केरल के लिए भेजा गया
नावानगर(बक्सर):– स्थानीय प्रखंड मुख्यालय नावानगर स्थित बक्सर बिहार के भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा पांच लाख लीटर नव निर्मित एथेनॉल बारह टैंकर के द्वारा 24 सौ किलोमीटर दूर केरल के लिए भेजा गया।ज्ञात हो कि भारत प्लस एथेनॉल कंपनी ने 16 मार्च से प्रतिदिन एक लाख लीटर एथेनॉल उत्पादन के सपने को साकार किया और एथेनॉल का उत्पादन डेढ़ वर्षों के कम्पनी निर्माण के बाद एथेनॉल का उत्पादन शुरू किया।इस आशय की पुष्टि करते कंपनी के सीएमडी अजय सिंह ने बताया कि नावानगर बक्सर का यह पहला प्लांट है जहाँ एथेनॉल का उत्पादन करके दूसरे राज्य को जा रहा है।उन्होंने ने अपने उपर गर्व करते कहा कि बिहार अब केवल दूसरे राज्य लेबर ही उत्पादन नहीं कर रहा अब एक्सपोर्ट राज्य बन रहा है और एथनॉल एक्सपोर्ट कर रहा है।वह दिन दूर नहीं जब बिहार के लोग बिहार में काम करेंगे और पूरे भारत में हर तरह का वस्तु को एक्सपोर्ट करेंगे।पहले ये तमगा लगा था कि बिहार केवल लेबर उत्पादन कर सकता है परंतु अब बिहार की पहचान बदल रहा है। अजय सिंह ने आगे कहा आज बक्सर के नवानगर में इस प्लांट में क़रीब 400 लोग कार्य कर रहे है जिसमे 350 लोग बिहार के ही है। मेरा मक़सद है कि बिहार को अलग मुक़ाम पर ले जाना।डेढ़ वर्षों के कड़ी मेहनत के बाद एक लाख प्रतिदिन एथेनॉल उत्पादन की मंशा को साकार करते हुए आज यह कम्पनी एथेनॉल उत्पादन शुरू कर दिया जिससे मुझे काफी हर्ष है।इस दौरान कम्पनी में आए कम्पनी के नए सभी टैंकरों का पूजा अर्चना कर टैंकरों को भगवान विश्वकर्मा को समर्पित करते भगवान गणेश का भी पूजा अर्चना आरती किया गया फिर फल फूल चढ़ा नारियल की बलि दी गई।पूजा पाठ कराने का दायित्व बीएचयू के आचार्य बाबू पंडित ने बखूबी से निभाया जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच टैंकरों सहित एथेनॉल व्यवसाय को भी पूजित किया बारह टैंकरों में पांच लाख लीटर नवनिर्मित एथेनॉल को भेजे जाने के क्रम में एवं पूजा पाठ के बाद कम्पनी में आए गणमान्यों सहित अन्यों एवं कंपनी में कार्यरत लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया फिर बाद में खीर पूड़ी सब्जी का भोज कराया गया जहां अर्षित सीएमडी अजय सिंह ने जय श्री राम ,जय हनुमान,का नारा भी लगाया मौके पर कंपनी के जीएम अजीत शाही, एजीएम एके पाण्डेय,विकास सिंह,घनश्याम मिश्रा,सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment