सूर्योदय समाचार:-गोलाघाट के संतोष कानु को उनके द्वारा विगत १वर्ष में बेहतरीन कार्यों को देखते हुए दूसरी बार ब्यूरो का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चुने जाने पर खुशी की लहर
गोलाघाट (गोलाघाट):- राष्ट्रोय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो संपूर्ण भारत में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत हैं और लोगों को उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने में सहयोग करता आ रहा है। संस्था के माध्यम से हजारों शासकीय कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चे एवं पीड़ित परिवारों को न्याय मिल चुका है।
राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी श्री प्रभात मिश्रा के समर्थन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रणधीर कुमार ने संतोष कुमार कानु को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा है।
बताते चलें कि संतोष कुमार कानु लंबे समय से विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं। वर्तमान कानु अखिल असम भोजपुरी परिषद के गोलाघाट नगर अध्यक्ष एवं गोलाघाट कानु समाज के सक्रिय सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे है। आज अपने अभिवादन के दौरान कहा कि संस्था ने दूसरी बार मुझे राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के तौर पर जो जिम्मेदारी मेरे कंधों पर दी है, उसे मैं पूरी निष्ठा, तन्मयता एवं लगन के साथ निर्वाहन करूंगा।
कानू जी की उपलब्धि पर ब्यूरो के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार गुप्ता ने असमिया फुलाम गामोछे से उनका अभिनंदन किया और प्रदेश महासचिव गुड्डू प्रसाद वर्मा ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर ब्यूरो के गोलाघाट जिला टीम के अध्यक्ष अम्बरीष शर्मा, सक्रिय सदस्य सरोज कुमार गुप्ता, सक्रिय सदस्य राजीव रविदास, अभिलाष हजारिका, निलुतपल सैकिया, अनित्य सरकार एवं ब्यूरो के बोलेंटियर भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment